October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लक्सर सीओ बीएस चौहान ने प्रेस वार्ता कर, चोरी की गई घटना का किया खुलासा

लक्सर सीओ बीएस चौहान ने प्रेस वार्ता कर, चोरी की गई घटना का किया खुलासा।

हरिद्वार|खानपुर थाना पुलिस द्वारा गोवर्धन पुर गांव में एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के दो आरोपियों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
20 जनवरी को गोवर्धनपुर निवासी दीपक मित्तल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जनवरी की रात्रि में किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोबाइल की दुकान में नकाब लगाकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है।प्राप्त तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने एसआई नवीन चौहान चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर और एसआई विकास रावत कांस्टेबल धर्मवीर,अनिल व अजीत तोमर तथा चालक कुलबीर की टीम गठित कर जांच आरंभिक की।पुलिस द्वारा सीसीफुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर उप मंडी प्रहलादपुर के निकट से चोरी में शामिल फरमान पुत्र शराफत व हिमांशु पुत्र श्याम सिंह निवासी गोवर्धनपुर को गिरफ्तार किया।जिन्होंने पूछताछ के बाद चोरी गए मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, डाटा केबल, स्पीकर आदि लगभग ₹180000 मूल्य का सामान बरामद कराया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि गोवर्धनपुर निवासी दीपक मित्तल ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनके दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। इस टीम ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरी में शामिल फरमान पुत्र शराफत निवासी गोवर्धनपुर व हिमांशु पुत्र स्व०श्याम सिंह निवासीगण गोवर्धनपुर थाना खानपुर को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों से 6मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी,16 डाटा केबल, स्पीकर,10 ईयर फोन, 3 कार एडेप्टर, स्मार्ट वॉच, प्रिंटर,आदि सामान भी बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *