Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर; 15 मई के बाद भी खुलेंगी शराब की दुकानें

मदिरा शौकीनों के लिए पौड़ी से एक अच्छी खबर है। पौड़ी में शराब की दुकानें अन्य दिनों की तरह 15 मई के बाद भी खुली रहेंगी।

ख़ास बात:

  • पौड़ी में नहीं होंगी शराब की दुकानें बंद
  • नहीं होगी ज़िले में कोई हड़ताल 
  • 15 मई के बाद भी खुलेंगी शराब की दुकानें 
  • लॉक डाउन में खुली दुकानों से आया 5 करोड़ का राजस्व

पौड़ी: मदिरा शौकीनों के लिए पौड़ी से एक अच्छी खबर है। जहां अन्य जनपदों की सरकारी शराब की दुकानों के ठेकेदारों ने 15 मई से शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है, तो वहीं पौड़ी ज़िले में ज़िला आबकारी अधिकारी ने ऐसी किसी चर्चा पर विराम लगते हुए बताया कि ज़िले की कोई भी शराब की दुकान के ठेकेदार इस हड़ताल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।

इसके चलते पौड़ी में शराब की दुकानें अन्य दिनों की तरह 15 मई के बाद भी खुली रहेंगी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अन्य जनपदों में कई जगह से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि सरकारी शराब की दुकान के ठेकेदार 15 मई से शराब की दुकानों के शटर डाउन रखने की बात कर रहे हैं, मगर ज़िले में ऐसी कोई बात नहीं है।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के समय खुली शराब की दुकानों में अब तक ज़िले में 5 करोड़ का राजस्व सरकार को हासिल हो चुका है जबकि इस माह 9 करोड़ का लक्ष्य ज़िले में रखा गया है, जबकि अभी महीना ख़त्म होने में भी काफी समय बाकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज़िले में शराब की बिक्री कितनी अधिक बढ़ी है जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।