November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | सोशल डिस्टेंसिंग से कोसों दूर शराब के ठेके – अधिकारी नहीं ले रहे सुध

हालात ये हैं कि जनपद के अधिकतर ठेकों पर ना तो पुलिसकर्मियों की तैनाती है और ना ही ठेकेदारों को प्रशासन और पुलिस का डर।

 

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में खुले शराब के ठेकों पर कोरोना के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। हालात ये हैं कि जनपद के अधिकतर ठेकों पर ना तो पुलिसकर्मियों की तैनाती है और ना ही ठेकेदारों को प्रशासन और पुलिस का डर।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी हरिद्वार ने यहां के हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर रानीपुर झाल स्थित एक शराब के ठेके पर छापा मारकर सोशल डिस्टेंसिंग ना होने के चलते शराब की दुकान को निरस्त करने के आदेश दिए थे… बावजूद इसके शराब ठेकेदारों को प्रशासन और पुलिस का कोई डर नहीं है। और तो और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में खुले शराब के ठेकों पर पुलिस अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शाम 7:00 बजे के बाद भी कई शराब की दुकानें धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रही हैं और बिना सोशल डिस्टेंसिग के यहां पर शराब बेची जा रही हैं।

उधर नवनियुक्त हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी सभी ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कह रहे हैं लेकिन जाहिर है की इन निर्देशों और निर्देशों के पालन के बीच जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयान कर रही है।