February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ट्रैक्टर को बना दिया शराब का ठेका, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में शराब बेचने वाला व्यक्ति पहले ग्राहक से पैसे लेता है उसके बाद ट्रेंक्टर में छिपाकर रखी शराब ग्राहक को देता है

रुड़की| कोविड काल के मद्देनजर भले ही शराब की बिक्री सीमित समय के लिए सुचारू की गई हो लेकिन एक कथित शराब का ठेका ऐसा है जिस पर समय की कोई सीमा लागू नही होती।

शराब का ठेका किसी दुकान या मकान में नही है बल्कि एक ट्रेंक्टर मे संचालित होता है, जहां शराब के शौकीनो को किसी भी समय शराब उपलब्ध हो जाती है।

दरअसल मंगलौंर के उदलहेड़ी गांव स्तिथ देशी शराब के ठेके के बाहर अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में शराब बेचने वाला व्यक्ति पहले ग्राहक से पैसे लेता है उसके बाद ट्रेंक्टर में छिपाकर रखी शराब ग्राहक को देता है। वीडियो वायरल के बाद अधिकारी मामले का संज्ञान लेने की बात भी कह रहे है।

वहीं इस प्रकरण पर रुड़की ए,एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि वीडियो के माध्यम से मामला सामने आया है, जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।