December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | शिकारियों के फंदे में फंसे गुलदार को किया गया रेस्क्यू

गुलदार को चिड़ियाघर ले जाया गया है, जहाँ गुलदार के फंसने के दौरान लगी चोटों का इलाज होगा।

 

देहरादून | राजधानी के झाझरा क्षेत्र में बीते दिन एक गुलदार के शिकारियों के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम क्षेत्रीय एसडीओ के साथ मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे चली मशक्कत के बात गुलदार को रेस्क्यू किया।

रवि जोशी की अगुवाई में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जिसके बाद गुलदार को चिड़ियाघर ले जाया गया है, जहाँ गुलदार के फंसने के दौरान लगी चोटों का इलाज होगा।

सूचना के मुताबिक़ स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार को फंदे में फंसा देख वन विभाग को सूचित किया गया था जिसके बाद तुरंत ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम हरकत में आई और इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

आपको बता दें कि बीते हफ्ते भी एक गुलदार के जॉली ग्रांट एअरपोर्ट में घुसने का मामला आया था, जिसमें भी सतर्कता दिखाते हुए वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था।