December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एयरपोर्ट पर आठ घंटे रेस्क्यू के बाद पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एयरपोर्ट पर रनवे किनारे पाइप के अंदर घुसे गुलदार को पकड़ लिया गया।

 

डोईवाला | बीते दिन जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को 8 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल एअरपोर्ट पर एक गुलदार देखा गया था जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

करीब आठ घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अंत में वन विभाग की टीम को सफलता मिली और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्होंने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया।

गुलदार के एयरपोर्ट पर आ जाने से कई फ़्लाइट को डिले कर दिया गया। आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एयरपोर्ट पर रनवे किनारे पाइप के अंदर घुसे गुलदार को पकड़ लिया गया। गुलदार की उम्र एक से सवा साल के बीच बताई जा रही है। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कई जंगली जानवर घुस चुके हैं जिन्हें पकड़ने की लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा था।।