Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: 2 वर्षीय गुलदार का मिला शव

शरीर में पड़े घाव से अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी संघर्ष से 2 वर्ष के गुलदार की मौत हुई है वहीं गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं।

ख़ास बात:

  • पौड़ी के समीप ग्वाड़ गाँव में मिला मृत गुलदार
  • 2 वर्ष के करीब थी गुलदार की उम्र
  • शव का किया गया पोस्टमार्टम
  • वन विभाग की टीम सक्रिय

पौड़ी: पौड़ी शहर के समीप ग्वाड़ गांव में आज एक मृत गुलदार के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नागदेव रेंज ले आये जहां शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है।

वन विभाग के रेंजर की ओर से बताया गया है कि गांव के सरपंच की ओर से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि गांव के गधेरे के समीप एक मृतक गुलदार मिला है जिसकी उम्र करीब 2 वर्ष है। वहीं प्रथम दृष्टि में नजर आ रहा है कि आपसी संघर्ष से शावक की मौत हुई।

रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि आज उन्हें गांव के सरपंच की ओर से जानकारी मिली कि गांव के पास ही एक गुलदार का शव बरामद हुआ है जिसे वन विभाग की टीम पौड़ी रेंज लाई जहां उसका पोस्टमार्टम कर लिया गया है। शरीर में पड़े घाव से अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी संघर्ष से 2 वर्ष के गुलदार की मौत हुई है वहीं गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं।

गांव के माहौल को शांत करने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर गश्त के लिए भेजा जा रहा है।