Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दुःखद | 4 वर्षीया मासूम पर गुलदार का हमला, उपचार के दौरान मृत्यु

1 min read
विकासखंड दुगड्डा की अंतर्गत आने वाले गोदा गांव में 4 वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने किया हमला, उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु।
गुलदार का हमला

गुलदार का हमलापौड़ी | जनपद पौड़ी के विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गोदी में एक चार वर्ष की बच्ची पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। हादसे में घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया गया, साथ ही बाघ को पकडने के लिए पिजंरा लगाने के आदेश दिए गए है।

वन मंत्री  द्वारा डीएफओ लांसडाउन को तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहायता धनराशि अवमुक्त करने निर्देश भी दिये गये।

वन एवं पर्यावरण मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) विनोद रावत ने बच्ची के पिता से फोन पर बात की गयी। विनोद रावत ने बताया कि माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री के आदेश पर तत्काल पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने के आदेश दे दिए गए है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]