November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन का निधन बीते मंगलवार की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हो गया था। बीमारी के चलते उनका लंबे समय से इलाज़ चल रहा था। लालजी टंडन की उम्र 85 साल थी।
हरिद्वार: स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित

हरिद्वार: स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जितहरिद्वार: मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की अस्थियां आज हरिद्वार की हर की पौड़ी पर विधि-विधान से विसर्जित की गई।

हरिद्वार पहुंचे लालजी टंडन के दोनों पुत्रों ने हर की पौड़ी पर पिता की अस्थि-विसर्जन कर मोक्ष की कामना की। इस मौके पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और बड़े साधु-संतो समेत भाजपा नेता भी शामिल रहे।

दिवंगत लालजी टंडन की अस्थियां कल देर शाम ही हरिद्वार पहुंच गई थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कई भाजपा नेताओं ने दिवंगत लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी थी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन का निधन बीते मंगलवार की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हो गया था। बीमारी के चलते उनका लंबे समय से इलाज़ चल रहा था। लालजी टंडन की उम्र 85 साल थी।