6 अप्रैल तक सामने आने की चेतावनी
देहरादून: उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने तबलीगी जमात में निज़ामुद्दीन या अन्य जमात में गए लोगों को सामने आने का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल तक यदि ये लोग प्रशासन के सामने आते हैं तो प्रशासन द्वारा पूरी तरह सहयोग दिया जाएगा, क्वॉरेंटाइन करने के साथ-साथ पूरी मेडिकल सहायता दी जाएगी। लेकिन अगर प्रशासन के संज्ञान में आता है कि 6 अप्रैल के बाद कोई भी व्यक्ति छुपा हुआ है तो उसके विरुद्ध हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और अगर छुपे हुआ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है और उसके संबंध में आने से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।