December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में भूस्खलन, सड़के जाम

पहाड़ों की रानी मसूरी में 2 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त

मसूरी |  पहाड़ों की रानी मसूरी में 2 दिनों से हो रही  लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है।  में भी गिरावट दर्ज की गई है , वहीं मसूरी सुवाखोली धनोल्टी सड़क  पर सोमवार को हुए भारी भूस्खलन के बाद मार्ग बंद हो गया जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया| मार्ग को खोलने के लिए विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई नहीं की गई जिससे लोगों में विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह 6बजे मार्ग बंद हो गया था, जो सुबह 10 बजे तक मार्ग नहीं खुला । लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा मॉनसून सीजन में होने वाले भूस्खलन आदि आपदाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है परंतु बेपरवाह अधिकारी को इस से कुछ लेना-देना नहीं है| जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है । वहीं दूसरी ओर मसूरी लक्ष्मणपुरी के पास एक बड़े मकान का पूश्ता ढह जाने के कारण मकान खतरे में है |

बताया जा रहा है कि मकान के पुश्ते को पेयजल लाइन पेयजल योजना के द्वारा  पेयजल लाइन को खोदा गया था जिसको पाइप लाइन डालने के बाद मरम्मत नहीं की गई| जिसके कारण  बरसात से  पुश्ते में पानी भर गया जिससे मकान का पुश्ता ढह गया और मकान गिरने की कगार पर  है।

मकान मालिक ने कहा है कि उनके द्वारा कई बार जल निगम के अधिकारियों को पुश्ते के नीचे किए गए गड्डे को मरम्मत करने की बात की  , परंतु अभी तक  इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे बारिश मेे पुश्ता गिर गया और  उनको बहुत बड़ा नुकसान हो गया | उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल निगम उनके पुस्ते का निर्माण कराये | और उनके नुकसान की भरपाई भी कराई जाए,  मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है| जिससे समय-समय पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है लोक निर्माण विभाग द्वारा भूस्खलन क्षेत्र में  दोनों और जेसीबी तैनात की गई है, और जैसे ही मलवा आ रहा है उसको हटाकर मार्ग को सुचारू भी किया जा रहा है।

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन हुआ अलर्ट

पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने की पहल

सड़कों पर उतरा, भू-कानून का आंदोलन