मरकूड़ा तमक घाटी में भूस्खलन,15 गाँव की बिजली आपूर्ति हुई ठप
स्थानीय ग्रामीणों नें इस तमक तोक नाले के पास तेज गरज के साथ धुए का गुबार उड़ता देखा
जोशीमठ | मलारी नीति बोर्डर रोड पर मर्कूड़ा तमक नाले के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते भारी बोल्डर और मलवा गिरा है,स्थानीय ग्रामीणों नें इस तमक तोक नाले के पास तेज गरज के साथ धुए का गुबार उड़ता देखा, इस भूस्खलन की चपेट में छेत्र के कई गाँव की विद्धुत सप्लाई के पोल भी टुटने की खबर है,इसके कारण धौली गंगा घाटी के सीमांत झेलम तमक घाटी के करीब डेढ़ दर्जन दूरस्थ गाँव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, सीमांत तमक घाटी अंधेरे में डूबी हुई है, इधर अधि0 अभिO विद्युत गोपेश्वर द्वारा अवगत कराया गया की जोशीमठ में तमक नामक नाले में पत्थर गिरने से विद्युत लाईन के तार टूट जाने से 15 गाँवों में बिजली आपूर्ति बाधित हैI