November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लालकुआ कि नगीना कालोनी वासियों की समस्या का जल्द होगा निराकरण

लालकुआ कि नगीना कालोनी वासियों को रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने के नोटिस चस्पा को लेकर  लोगों में दहशत का महौल है नगीना कालोनीवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन से ना उजड़ने कि गुहार लगा रहे है।

 लालकुआ/ नैनीताल। बीते दिनों लालकुआ कि नगीना कालोनी वासियों को रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने के नोटिस चस्पा को लेकर  लोगों में दहशत का महौल है नगीना कालोनीवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन से ना उजड़ने कि गुहार लगा रहे है  इसी के चलते क्षेत्रीय विधायक नवीन चंन्द्र दुम्का ने कालोनी पहुचकर लोगों कि समस्या को सूना साथ ही उन्हे भारोसा दिया कि वे और राज्य सरकार उनके साथ है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री के वार्ता कर कोई हल निकाला जायेगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें कल कालोनीवासियों ने बताया कि कालोनी में रेलवे द्वारा 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया है  जिसको लेकर उनकी जिलाअधिकारी नैनीताल से कई बिन्दुओं पर बात हुई है जिसपर जिला अधिकारी ने उचित कारवाई करने का भरोसा दिया है उन्होंने कहा इसके अलावा लोगा का एक शिष्ठमंडल नैनीताल सांसद अजय भट्ट से भी मिला है जिसपर सांसद अजय भट्ट ने रेलवे के डीआरएम से फोन पर बात कि है कि लोगों के साथ अन्याय ना हो। उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से होगी जिसमें इस बिषय को रखा जायेगा तथा कोई उचित हल निकाल लिया जायेगा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और वे खुद कालोनी वासियों के साथ है उन्होंने कहा रेलवे द्वारा किसी को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा।