Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लालकुआ तरीई पूर्वी वन प्रभाग करेगा एक लाख से अधिक पौधरोपण।

जंगल में पौध कि रक्षा के लिए वनकार्मी  को लगया गया  है जो 24 घटे इसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे है

लालकुआ। लालकुआ तरीई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के वन जंगल में एक लाख से अधिक पौधरोपण किया जायेंगा यहा एक लाख पौध डौली रेंज कार्यालय समीप बनी उच्च तकनीक पौधशाला में तैयार की है।

उक्त जानकारी देते हुए डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में डौली रेंज कार्यालय स्थित उच्च तकनीक पौधशाला में लगभग एक लाख से अधिक पौध तैयार कि गई है जो पूरी तरह से तैयार हो गई है उन्होंने बताया कि आगमी जुलाई अगस्त के महा में यहां पौध डौली रेंज के वन जंगल में लगाई जायेगी उन्होंने कहा कि इस पौध में विभिन्न प्रकार की प्रजाति है जिसमें अवाला, शीशम, सिरस,अमलतास, बेहड़ा,जामुन शामिल है उन्होंने कहा जंगल में पौध कि रक्षा के लिए वनकार्मी  को लगया गया  है जो 24 घटे इसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जीव जन्तुओं के बचाव के इसके आस पास खाई भी खोदी जा रही है जो कही ना  कही  मददगार साबित हो रही है ।