लक्सर में भी किसानों ने उठाई आवाज़, कृषि कानून वापस लेने की मांग
लक्सर, हरिद्वार | देश भर में जहाँ किसान जगह-जगह से किसानों के कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन को अपना समर्थन दे रहे हैं, वहीं लक्सर में भी आज किसानों ने नारेबाजी करते हुए लक्सर तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने कहा कि सरकार ने जो किसानों के लिए काला कानून बनाया है सरकार उस कानून को अति शीघ्र से वापस ले।
वहीं दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज को अनैतिक करार देते हुए किसानों ने कहा कि संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनि चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की अगर सरकार किसानों के साथ अन्याय करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा और लक्सर से किसान दिल्ली कूच करेंगे।
किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों के ऊपर थोपा गया काला कानून हर हाल में वापस लेना होगा। इस बाबत लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया की किसानों के द्वारा दिया गया ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम है इसे शासन स्तर से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी ने कहा की किसानों की कुछ क्षेत्रीय मांग भी हैं जिन्हें तहसील स्तर से अतिशीघ्र सुलझा दिया जाएगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]