सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों ने लगाई गंगा में डुबकी
- प्रशासन ने किया हरकी पैड़ी पहुंचने व वापस लौटने का रूट निर्धारित
- डीआईजी ने किया मेला क्षेत्र का भ्रमण, अधीनस्थों को दिये दिशा निर्देश
हरिद्वार । सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर तड़के से ही विभिन्न प्रांतों से आये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम हरकी पैड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना कर परिजनों व शुभिचंत कों की कुशलता की कामना की। वहीं प्रशासन की ओर से भी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये थे।
पुलिस प्रशासन की ओर हरकी पैड़ी समेत गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया था। प्रशासन की ओर हरकी पौडी पर श्रद्धालुओं का दबाव कम करने के लिए श्रद्धालुओं को अन्य गंगा घाटों की ओर भेजा गया। तीर्थनगरी में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर रात 12 बजते ही विभिन्न प्रांतों से आये श्रद्धालुओं को जमावड़ा हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर लग गया। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों समेत शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। वहीं गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दान किया गया।
स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों तक पहुंचाने रूट निर्धारित किया गया है। विभिन्न प्रांतों से टेªन व बस से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हरकी पौडी पहुंचाने के लिए शिवमूर्ति से उनको डाइवर्ट किया गया है। प्रशासन ने मार्गो पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव कम करने के लिए हरकी पौडी, अपर रोड़ व रेलवे रोड़ को केवल स्नान करने के बाद वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित रखा गया। जबकि स्नान करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से रूट निर्धारित किया गया है। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम करते हुए मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ब्रीफ करते हुए दिशा निर्देश दिये गये हैं।
स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आगमन को देखते हुए यातायात व सुरक्षा के व्यापक बदोबस्त करते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं को स्नान पर्व की पूर्व संध्या से ही अमली जामा पहना दिया गया था। सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पर्व के एक दिन पूर्व ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा डाल लिया था। विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला लगातार बदस्तूर जारी रहा। डीआईजी व एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत स्नान पर्व पर देर रात से ही अपनी नजर बनाये हुए है। जिन्होंने हरकी पैड़ी समेत अन्य स्थलों को भी निरीक्षण लेते हुए मेले में तैनात अपने अधीनस्थों से व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी लेते हुए श्रद्धालुओं की बढती भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दिशा निर्देश दिये।