महाकुम्भ | सड़कों को ठीक कराने को मेला प्रशासन खुद उतरा सड़कों पर
हरिद्वार | हरिद्वार महाकुंभ को अब कुछ समय शेष बचा है लेकिन अभी भी हरिद्वार की सड़कें मेला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। अंडरग्राउंड विद्युत लाइन, गैस पाइप लाइन और सीवेज आदि के काम पूरा होने के बाद सड़के खस्ताहाल है। इन सड़कों को ठीक कराने के लिए मेला प्रशासन खुद सड़कों पर उतर गया है।
अपर कुम्भ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा विभागीय अधिकारियों के साथ इन सड़कों का निरीक्षण किया और जल्द ही इन सड़कों को ठीक करने के निर्देश भी दिए। ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि हिमालय डिपो और श्रवण नाथ नगर से लेकर शिव मूर्ति चौक तक का निरीक्षण किया गया है और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। हालांकि कई सड़कें ऐसी भी है जिनकी किसी को भी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी, उन सड़कों पर भी कार्य करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।