कृषि हेतु नाबार्ड का विशेष योगदान: रावत
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2020-21 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए नाबार्ड द्वारा स्टेट फोकस पेपर लेखा-जोखा की रिपोर्ट का विमोचन किया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करने का काम कर रहे है। इस अवसर पर ऐसी संस्थाओं व एनजीओ और क्लस्टर को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबार्ड के द्वारा कृषि को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। 2020-21 के लिए नाबार्ड ने क्या कुछ खाका तैयार किया है उसे पुस्तक के माध्यम से भी बताया है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नाबार्ड भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है।