September 8, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केएमवीएन की Adi Kailash Yatra 2024 आज से, पहले दल में 49 यात्री शामिल

1 min read

कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित आदि कैलास-ओम पर्वत यात्रा रविवार से शुरू हो रही है। पहले दल में 49 यात्री शामिल हैं। इसमें 32 पुरुष, 17 महिलाएं शामिल हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 13, नई दिल्ली में 11, बंगाल के छह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दो-दो, ओडिसा के पांच यात्री हैं। यात्रा के लिए अब तक करीब पांच सौ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

कर्मचारी गाइडों की तैनाती
केएमवीएन के जीएम विजय नाथ शुल्क ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए आधार शिविरों, कैंप में कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है। हर दल के लिए कर्मचारी गाइडों की तैनाती भी की है। पहला दल रविवार को काठगोदाम से सुबह आठ-नौ बजे के बीच रवाना होगा जबकि दूसरा दल 16 मई को, तीसरा 19 मई को, चौथा 22 मई, पांचवां 28 मई को, सातवां 31 मई को, आठवां तीन जून, नौवां छह जून को, दसवां नौ जून, 11 वां 12 जून, 13 वां 15 जून, 14 वां 21 जून, 15 वां 24 जून को रवाना होगा। पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर टनकपुर से भी यात्रा शुरू की जा रही है। पहला दल 18 मई को जाएगा।