ऊधम सिंह नगर | पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुद्धि शुद्धि के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने किया यज्ञ
ऊधम सिंह नगर | किच्छा के पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने का विरोध करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य कांग्रेसियों की बुद्धि शुद्धि के लिए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में एक हवन यज्ञ किया गया।
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भूमि चयन पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं रानीखेत विधायक करण मेहरा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने दोनों वरिष्ठ नेताओं के ब्यान को स्पष्ट करे कि आखिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विरोध करने और प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों व विकास के रास्ते से भटकाने की मंशा बतानी होगी।
उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तराखंड के सबसे सपाट स्थल पर बनाया जाना बेहद आवश्यक है। क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए लगभग 5 किलोमीटर के रनवे की आवश्यकता होगी तथा देश की चीन से लगने वाली सीमा उत्तराखंड में है जो अत्यधिक संवेदनशील रहती है।
यह प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिससे भविष्य में चाइना को आक्रमण के समय हमारी सशस्त्र सेना जवाब देने में सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विरोध करना विकास विरोधी तथा देश विरोधी राजनीति को दर्शाता है कांग्रेस की उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित करने और विकास को रोकने की सोच प्रदेश को गर्त में ले जा रही है