Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लाखों की लकड़ी पकड़ी, तस्कर हुए फरार

वन विभाग खटीमा की टीम ने रात में छापेमारी कर मौके से काटी गई खैर की लाखों की कीमत की लकड़ी बरामद की है, हालांकि लकड़ी काटने वाले तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।

खटीमा: खटीमा वन रेंज में जंगलों से लकड़ी का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते पहले जहाँ खटीमा के अमाउँ क्षेत्र में लाखों की अवैध साल की लकड़ी वन विभाग द्वारा पकड़ी गई थी, वहीं अब खटीमा वन रेंज के बनबसा छीनी गोठ कम्पार्टमेंट के जंगल मे लकड़ी तस्करों ने खैर के कई पेड़ों पर आरी चलाने का काम किया है।

वन विभाग खटीमा की टीम ने रात में छापेमारी कर मौके से काटी गई खैर की लाखों की कीमत की लकड़ी बरामद की है, हालांकि लकड़ी काटने वाले तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वन विभाग ने जहाँ इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तो वहीं  वन विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। फिलहाल जिस तरह से लगातार खटीमा वन रेंज में पिछले एक हफ्ते में अवैध लकड़ी तस्करी के दो बड़े मामले सामने आये है, उससे साफ जाहिर है कि लकड़ी तस्करों के सीमान्त क्षेत्र में इन दिनों हौसले बुंलद है।