November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऊधम सिंह नगर | पुलिस ने लाखों की चरस, स्मैक सहित 3 आरोपी पकड़े

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 4.5 किलोग्राम चरस और 20 ग्राम स्मैक बरामद की है।

 

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर | ऊधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप कुंवर के निर्देशों पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में खटीमा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने चरस की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 किलो 500 ग्राम चरस के साथ ही 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपी इससे पहले भी जेल जा चुके हैं।

उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खटीमा क्षेत्र के इस्लामनगर सिर गोटिया में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाकर तीन आरोपी समीर उर्फ चांद, मोहम्मद तौफीक निवासी खटीमा और हरजिंदर उर्फ काकू निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार किया है।

डीजीपी बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे अशोक कुमार

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 4.5 किलोग्राम चरस और 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो चरस बनबसा नेपाल से लेकर आये थे। बरामद चरस और स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपए बताई जा रही है।