मूसलाधार बारिश से केम्पटी फॉल ने लिया रौद्र रूप
टिहरी| धनोल्टी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं टिहरी जनपद के पर्यटन नगरी धनोल्टी के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंपटी फॉल शुक्रवार को शाम के समय अचानक फॉल का जल बहाव बढ़ गया है|
पानी के साथ मालवा और पत्थर आने पर कैम्पटी फॉल को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा लिए गया गया केंपटी फॉल में अचानक जल स्तर बढ़ने से भगदड़ मच गई पुलिस प्रशासन द्वारा कैम्पटी फॉल और आसपास के छेत्र को खाली कराया गया | केम्पटी फॉल का एका एक रौद्र रूप देखकर सभी लोग हैरान के साथ डरे हुए हैं | केम्पटी फॉल का पानी एकाएक मटमैला हो गया और फॉल ने विकराल रूप ले लिया|
जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आास-पास के घरों में रह रहे लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
पानी का तेज बहाब और मलबा आने से केम्पटी फॉल की जगह को प्रशासन द्वारा खाली करा लिया गया है। प्रशासन द्वारा वहां की व्यवस्था को सुचारू व मलबा हटाने को लेकर लगातार हर सम्भव प्रयास कराया जा रहा है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]