February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनता को गुमराह करने वाले केजरीवाल दिल्ली के सबसे बड़े ठग हैं: आदेश गुप्ता

आदेश गुप्ता
  • आदेश गुप्तापंजाब की जनता को केजरीवाल जैसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत: आदेश गुप्ता
  • पंजाब को भाजपा की डबल इंजन सरकार की सख्त जरुरत है: मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के अंदर तीसरे कार्यकाल का दो साल पूरा करने वाले केजरीवाल पूरे बजट का मात्र 21 प्रतिशत पैसे ही खर्च कर पाए हैं। 65000 करोड़ रुपये का सलाना बजट और उसका सिर्फ 21 प्रतिशत खर्च करना यह बताता है कि दिल्ली के अंदर काम न करने की नियत केजरीवाल सरकार की शुरु से ही रही है।

आज भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गुप्ता ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछले सात सालों से दिल्ली की जनता से झूठ बोलकर उन्हें गुमराह करने वाले केजरीवाल दरअसल ठग हैं, इसलिए ऐसे नेता एवं पार्टी से सावधान रहने की जरुरत है। प्रेसवार्ता में पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी शहजाद पूनावाला एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली मॉडल बदहाल मोहल्ला क्लीनिक है जिसको बनवाने में 1500 करोड़ रुपये खर्च किए गए और 500 करोड़ रुपये प्रति साल खर्च होते हैं लेकिन वहां ऐसी दवाईयां दी जाती है जिससे बच्चों की जान तक चली जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में रोजगार देने की बात करने वाले केजरीवाल के आवास के बाहर लगभग एक सप्ताह से आंगनबाड़ी की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर बैठी हैं लेकिन केजरीवाल उनकी सुध लेने की जगह चुनावी यात्रा में मशगुल हैं। यही नहीं दिल्ली में लगभग 22000 गेस्ट शिक्षक हैं जिन्हें आज तक नियमित करने की जगह जब शिक्षकों ने अदालत का रुख अपनाया तो दिल्ली सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाकर केजरीवाल पंजाब के बारे में चर्चा करते हैं लेकिन पिछले आठ दिनों से उनके आवास के बाहर किसान अपने अधिकार और मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी समस्या जानने की जगह केजरीवाल पंजाब में जाकर किसानों के हित में झूठे चुनावी वायदें करने में व्यस्त हैं। दिल्ली के किसानों से कमर्शियल दर पर बिजली के शुल्क लिए जा रहे हैं, उन्हें ट्रैक्टर, खाद इत्यादि कृषि उपकरण खरीदने और सिंचाई पर कोई सब्सिडी नहीं मील रही है। पंजाब में दिल्ली के किसानों को 2616 रुपये एमएसपी देने की बात कहकर जनता के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब सात साल पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी तो 11000 नई बसें लाने का वायदा किया था। उस वक्त 6600 डीटीसी बसें थी जो आज घटकर 3700 रह गई है। यमुना सफाई को लेकर भी पिछले सात सालों से झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है।
भाजपा नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मतदाताओं से एक बार फिर बदलाव लाने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब को सुरक्षित, बेरोजगारी एवं नशामुक्त और खुशहाल बनाने के लिए एक बार भाजपा गठबंधन की सरकार लानी ही होगी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बहुरुपिया और आम आदमी पार्टी को लूटेरों की गिरोह बताते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में वे जो भी वायदें कर रहे हैं, उनमें से एक को भी उन्होंने दिल्ली में पूरा नहीं किया है।

सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने का वायदा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में 850 से ज्यादा शराब की दुकानें खोलकर दिल्ली में घर-घर शराब पहुंचाने और नशे का व्यापार करने का काम किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया केजरीवाल पर पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारे को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये केवल ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने वाले लोगों का गिरोह है। दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां देने का दावा करने वाले केजरीवाल सिर्फ पांच हज़ार लोगों का नाम दे दें जिन्हें उन्होंने नौकरी दी हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब को भाजपा की डबल इंजन सरकार की सख्त जरुरत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि देश की खुशहाली और सुरक्षा पंजाब से चलती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में हिंदुओं को भयभीत बताने की चाल चल रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि पंजाब में हिंदू-सिख एकता ‘मास और नाखून’ के स्वरुप हैं जिसे अलग नहीं किया जा सकता है।
ईएमएस/, 17 फरवरी2022