December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

17 मई को केदारनाथ, और 24 मई को मध्यमहेश्वर के खुलेंगे कपाट

शिवजी के पांच पौराणिक मंदिर, केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर महादेव

देहरादून । उत्तराखंड में शिवजी के पांच पौराणिक मंदिरों का एक समूह है, जिसे पंचकेदार के नाम से जाना जाता है। इस समूह में केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर महादेव मंदिर शामिल है। कल्पेश्वर मंदिर को छोड़कर शेष चारों मंदिर शीतकाल में भक्तों के लिए बंद रहते हैं, क्योंकि यहां का वातावरण काफी ठंडा हो जाता है और ये मौसम इंसानों के लिए प्रतिकूल रहता है, यहां समय-समय पर बर्फबारी भी होती है।

गर्मी के दिनों में ये मंदिर भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 17 मई को केदारनाथ, तुंगनाथ और रुद्रनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके कुछ दिनों के बाद यानी 24 मई को मध्यमहेश्वर के कपाट खुलेंगे। कल्पेश्वर मंदिर तो सालभर भक्तों के लिए खुला रहता है। इनके अलावा बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]