November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन | पौड़ी में हुए कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ट्रायल

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के युवाओं के लिए जल क्रीड़ा के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने की कवायद शुरू कर दी है जिसके तहत आज जलक्रीड़ा एक्सपर्ट द्वारा जनपद के सतपुली क्षेत्रान्तर्गत नयार नदी में कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ट्रायल किये गये।

 

पौड़ी: पौड़ी में जल्द 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के तहत जल क्रीड़ा की शुरुआत होने जा रही है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के युवाओं के लिए जल क्रीड़ा के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने की कवायद शुरू कर दी है जिसके तहत आज जलक्रीड़ा एक्सपर्ट द्वारा जनपद के सतपुली क्षेत्रान्तर्गत नयार नदी में कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ट्रायल किये गये।

ट्रायल के दौरान जलक्रीड़ा विशेषज्ञ दलों द्वारा कयाकिंग कर स्थलों को प्रशिक्षण हेतु चिन्हित किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल जनपदवासियों को अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, हर क्षेत्र में युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक रोजगार परक कार्यक्रम चलाकर दूरगामी मंच तैयार करते आ रहे हैं।

इन कार्यक्रमों में जलक्रीड़ा भी क्षेत्र में पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी कुशाल सिंह नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर नयार नदी में जल क्रीड़ा के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को तराशते हुए, जनपद के क्षेत्रान्तर्गत युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार हेतु आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हे प्रशिक्षित कर दक्ष बनाया जायेगा जो आने वाले समय में अपने क्षेत्रों में जलक्रीड़ा में भविष्य को संवारते हुए गाईड के रूप में कार्य कर, आत्म निर्भर बन सकेंगे।