कार्तिक पूर्णिमा स्नान | पुलिस तैनाती के बीच लौटाए जा रहे श्रद्धालु
हरिद्वार | कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में होने वाले गंगा स्नान को प्रशासन की ओर से रद्द किया गया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
हर की पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर जाने से रोका जा रहा है। जिसके चलते हर की पैड़ी पर अन्य स्नान पर्वों की तुलना में भीड़-भाड़ बहुत कम नजर आ रही है। हालांकि हरिद्वार स्नान के लिए पहुंचने वाले कुछ श्रद्धालु हर की पैड़ी पर डुबकी लगाते हुए देखे गए।
हरिद्वार | इस कार्तिक पूर्णिमा को नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु गंगा स्नान
एएसपी विशाखा भदाने का कहना है कि गंगा आरती और अस्थि-विसर्जन के लिए हर की पैड़ी पर पहुंचने वाले लोगों को आने की इजाजत दी गई है। अन्य लोगों से स्नान ना करने और वापस जाने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है।