December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना अपडेट | कोरोना का कहर जारी, आज मिले 259 मरीज

बुधवार शाम 7:30 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 279 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

देहरादून: बुधवार शाम 7:30 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 279 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6866 पर पहुँच गयी है

  • प्रदेश में 3811 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
  • प्रदेश में कोरोना के 2945 केस प्रदेश में एक्टिव
  • प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 72 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • आज आये मरीजो का जिलावार कोरोना का ग्राफ
      • अल्मोड़ा 18
      • चम्पावत 01
      • देहरादून 50
      • हरिद्वार 74
      • नैनीताल 20
      • पौड़ी 03
      • पिथौरागढ़ 26
      • टिहरी 01
      • ऊधम सिंह नगर 81
      • उत्तरकाशी 05

यहाँ पढ़ें 28 जुलाई का कोरोना अपडेट: कोरोना अपडेट | कोरोना का कहर जारी, आज मिले 259 मरीज