December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

#JoshimathSinking: बुनियाद छोड़ती दीवारें, मायूस चेहरे – आँखों के सामने उजड़ रहे आशियाने

JoshimathSinking: बुनियाद छोड़ती दीवारें, मायूस चेहरे - आँखों के सामने उजड़ रहे आशियाने

बुनियाद छोड़ती दीवारें, मायूस चेहरे – अपनी आँखों के सामने अपने आशियानों को उजड़ता देखना नहीं है आसान

  • पहले घरों को सजाया, और अब उन्हें भारी दिल से छोड़ने को मजबूर
  • कोई गुरुद्वारे में, तो कोई पालिका द्वारा दिये एक कमरे में रात बिता रहा
  • जोशीमठ में घर छोड़ने को लोग मजबूर

मेरु गौं गढ़वाली फिल्म की अभिनेत्री गीता उनियाल जी से बातचीत