लक्सर में रेलवे डीआरएम अजय नन्दन ओर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का अंडरपास को लेकर संयुक्त निरीक्षण
लक्सर हरिद्वार| लक्सर में पिछले 6 दिनों से अंडरपास के निर्माण को लेकर लक्सर व्यापारी धरना व अनशन पर बैठे हुए हैं। अंडर पास की स्वीकृति होने के बाद भी पिछले 2 वर्षों से आज तक नहीं बन पाया। अंडर पास की फाइल आज तक सरकारी दफ्तरों में धूल चाट रही है। छठ पूजा के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत में लकसर की जनता को हिला कर रख दिया और लोगों ने कसम खाई की जब तक अंडरपास नहीं बनेगा तब तक धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रहेगी।
आज अंडरपास के निर्माण को लेकर विनय शंकर पांडे जिलाधिकारी हरिद्वार व अजय नन्दन प्रताप डीआरएम मुरादाबाद मंडल ने संयुक्त निरीक्षण किया। जब हमने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से बात की तो उन्होंने बताया कि अंडरपास के निर्माण को लेकर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया है। जिसमें सीढ़ीनुमा अंडरपास बनाए जाने पर सहमति हो गई है। जिससे व्यापारियों नौकरी पेशा लोगों आम जनता को रेलवे ट्रैक पास करने में परेशानी ना हो, इस पर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
हमने इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से भी बात की उन्होंने कहा कि सीडी नुमा अंडरपास बनाए जाने पर सहमति इस बात को लेकर जताई गई है जिससे लोगों के मकानों को ध्वस्त ना करना पड़े और किसी की निजी जमीन का इस्तेमाल ना करना पड़े। लोगों को कोई परेशानी ना हो उसे देखते हुए ही सीडी नुमा अंडरपास पर सहमति बनाई गई है जिसे लेकर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
लक्सर विधायक संजय गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था ताकि अंडरपास बनाया जा सके। आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम व हरिद्वार जिलाधिकारी ने संयुक्त निरीक्षण किया है। दोनों ही अधिकारियों के अनुसार अंडरपास निर्माण जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।