December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्या बोले जॉनी लीवर बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन पर?

'इस केस के लिए तुम्हें कोई फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा।'

मुंबई | टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया घर से गांजा बरामद होने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं। इस पर बीते जमाने के मशहूर कामेडियन जॉनी लीवर ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की गिरफ्तारी और ड्रग्स के सेवन पर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने भारती और उनके पति से एक अपील भी की है।

जॉनी लीवर ने कहा मैं भारती और हर्ष से सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा। जब आप लोग बाहर आओ तो साथ काम करने वाले छोटे और बड़े हर आर्टिस्ट से गुजारिश करना कि वह ड्रग्स का सेवन न करें।

जॉनी लीवर ने कहा संजय दत्त को देखो। उन्होंने दुनिया के सामने कुबूल किया कि वह ड्रग्स लेते थे और कैसे उन्होंने इससे छुटकारा पा लिया। इससे बड़ा और क्या उदाहरण हो सकता है? अपनी गलती स्वीकारो और ड्रग्स छोड़ने की कसम खाओ। इस केस के लिए तुम्हें कोई फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा।

कभी जॉनी लीवर भी थे शराब के आदी

जॉनी लीवर ने कहा अब ड्रग्स का सेवन वैसा ही है, जैसे पहले के दिनों में शराब का सेवन हुआ करता था। शराब बहुत ही आसानी से मिल जाती थी और पार्टियां होती थीं। मैंने भी शराब पीने की गलती की है। जब मुझे एहसास हुआ कि शराब मेरे टैलेंट और क्रिएटिवटी को खराब कर रही है तो मैंने पीना छोड़ दिया।

जॉनी लीवर ने कहा आज के समय में क्रिएटिव लोगों का ड्रग्स लेना हद से आगे निकल चुका है। अगर आप ड्रग्स लेते हुए पकड़े गए तो सोचिये आपके घरवालों पर क्या बीतेगी जो आपकी कहानी टीवी पर देख रहे हैं। अगर ड्रग्स लेने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो पूरी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी।

जॉनी लीवर ने कहा कि इसीलिए वह छात्रों से कहते हैं कि ड्रग्स जैसी चीजों से दूर रहें। क्योंकि जेल जाओगे और जेल हम जैसे क्रिएटिव लोगों के लिए सही जगह नहीं है। ड्रग्स लेना कमजोरी की निशानी है और यह सिर्फ आपकी सेहत और नाम ही खराब होता है। यह आपका करियर भी खराब करता है। हम सीनियर्स के अलावा उन लोगों को भी हमारे जूनियर्स को ड्रग्स के सेवन के प्रति समझाने की जरूरत है, जिन्होंने खुद कुबूल किया है। नहीं तो हमारी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी।

जॉनी ने अपने शराब पीने के बारे में एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि जब सिंगिंग डुओ कल्याण जी-आनंद जी के कल्याण जी को जब पता चला कि मैं शराब पीता हूं तो उन्होंने मुझे कहा- जॉनी भाई शराब मत पियो। टैलेंट में इतना नशा है, उसका मजा लो।