December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून पुलिस ने किया जीवा गैंग के शार्प शूटर को दो साथियों सहित गिरफ्तार

देहरादून में मेडिकल शॉप के मालिक को तमंचा दिखाकर छीना था बैग।

 

देहरादून | देहरादून पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को तमंचा दिखाकर बैग छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में एक जीवा गैंग का शार्प शूटर भी शामिल है।

अब घर बैठे-बैठे स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी देगा ‘स्वरोजगार कॉल सेंटर’

इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। वहीं पुलिस ने व्यापारियों का भी दिल जीत लिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के समय तलाशी में पुलिस ने एक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस और खुखरी बरामद की है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ बैग और उसमें रखा सामान भी बरामद कर लिया है।

देहरादून पुलिस ने किया जीवा गैंग के शार्प शूटर को दो साथियों सहित गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने बदमाशों को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है।