November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 2 लोग घायल

108 एंबुलेंस समय पर ना मिलने पर लोगों में आक्रोश

मसूरी | मसूरी में धूमनगंज कंपनी गार्डन के पास एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में से दोनों युवक और युवती को बड़ी मशक्कत से निकाला गया|

अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें पेश आए वही दोनों लोगों को गंभीर हालत में मसूरी के लंढोर कम्युनिटी अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया गया वहीं दोनों को 108 और निरंकारी मिशन की एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर ले जाया गया|

बताया जा रहा है कि देर रात को युवक और युवती जीप फिर चांडाल घड़ी अपने घर जा रहे थे कि धूमनगंज के पास अचानक जीप अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई वही गहरा अंधेरा होने के कारण युवक युवती को खाई से निकालने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से मसूरी लंढोर कम्युनिटी कमलाल अस्पताल ले जाया गया |

वहीं लोगों ने 108 एंबुलेंस की सेवा लेने में आ रही दिक्कत को लेकर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर भी 108 एंबुलेंस को बुलाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही 108 डायल करने पर कई प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में एक्सीडेंट के समय 108 एंबुलेंस को तत्काल सेवा मुहैया करानी चाहिए जबकि 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है|

उन्होंने कहा कि जब 108 एंबुलेंस को बुलाने में दिक्कत आए तो उनके द्वारा निरंकारी एंबुलेंस को बुलाई गई जिसके द्वारा तत्काल अपनी सेवा दी गई उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि 108 एंबुलेंस को एक्सीडेंट के मामले में बिना किसी सवाल जवाब के तुरंत घटनास्थल पर भेजना चाहिए जिससे कि मरीजों की मदद हो सके

मसूरी पुलिस ने बताया कि देर शाम वाहन संख्या UK 07 CB 8228 पिकअप जो कि मसूरी से चंडाल गड़ी की तरफ जा रहा था जो कि धूमनगंज हाथी पांव रोड के पास अनियंत्रित होकर 150-200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार 1- रविन्द्र सिंह नेगी पुत्र बालम सिंह नेगी निवासी चंडाल गड़ी मसूरी उम्र 27 वर्ष 2- रितिका पुत्री संदीप निवासी चंडाल गड़ी मसूरी उम्र 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमारके नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया ।