Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनवरी की बारिश ने तोड़ा 110 साल का रिकार्ड, पहले पखवाड़ें में ही पांच गुना बरसे मेघ

जनवरी में हुई बारिश ने कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 110 वर्ष में इस बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। दून में अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हुई है जोकि वर्ष 1911 में हुई 229 मिमी के बाद सर्वाधिक है।

 देहरादून| महीने की शुरुआत से ही हो रही बारिश का दौर अब भी जारी है। जनवरी में हुई बारिश ने कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 110 वर्ष में इस बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। दून में अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि वर्ष 1911 में हुई 229 मिमी के बाद सर्वाधिक है। हरिद्वार और टिहरी में भी पिछले 40 वर्ष में सबसे ज्यादा बारिश इस बार हुई है।उत्तराखंड में जनवरी के पहले पखवाड़े के भीतर ही प्रदेश में पांच गुना बारिश हो चुकी थी।

इस दौरान देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में सबसे कम बारिश हुई। जनवरी में पूरे माह प्रदेश में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इससे पहले दून में बीते 110 साल में सर्वाधिक बारिश 1982 में 138 मिमी दर्ज की गई थी। इसके बाद 2020 में 125 मिमी सर्वाधिक बारिश थी। उधर, टिहरी और हरिद्वार में भी बारिश 1945 के बाद सर्वाधिक हुई है।

टिहरी में इससे पहले 1981 में दर्ज की गई बारिश 117 मिमी रही, जबकि इस बार यह आंकड़ा 129 मिमी पहुंच गया है। यहां 1945 में 180 मिमी बारिश आल टाइम रिकार्ड है। हरिद्वार में भी इस बार 128 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि 1945 में हरिद्वार में 174 मिमी बारिश अब तक का रिकार्ड है।

तीन दिन लगातार हुई बारिश-बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में पांच से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। देहरादून का अधिकतम तापमान सोमवार को 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है। ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *