December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का जमवाड़ा

सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों ने नोकाविहार का लिया लुफ्त ।

 नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कुछ दिनों से लगातार पर्यटकों के आने से जहां चहल पहल दिखाई दे रही है वही इस बात को भी  नकारा नही सकता है की कोविड १९  संक्रमण अभी ख़तम नहीं हुआ है  पुरे देश मे  करोना का कहर अभी कम हुआ है अभी भी खतरा टला नहीं है लोगो की छोटी सी लापरवाही किसी बड़े संकट को  निमंत्रण दे सकती है सरोवर नगरी नैनीताल मे आये दिन वाहनों का जाम  लगा रहता है यहाँ तक की  पैदल चलने वालों को भी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पर्यटक  नैनीताल मे खूब मोज मस्ती करते आप को दिख जाएगे, लंबे लॉक डाउन के बाद  नाव चालकों  के चेहरें भी अब खिल उठे है  क्योंकी सलानी  नोकाविहार का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों का जमावड़ा पर्यटक स्थलों में भी लगा हुआ है। जहाँ नैनीताल के होटल व्यापारी के साथ साथ अन्य कारोबारी के चेहरे में रौनक देखने को मिल रही है। वही व्यापारीयो  को  कोरोना का डर भी सता रहा है  नाव चालकों ने उत्तराखंड सरकार व नैनीताल के विधायक का भी आभार व्यक्त किया है।