December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जहांगीरपुरी हिंसा | सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गश्त

हनुमान जयंती पर दो समुदायों के बीच हिंसा के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जहांगीरपुरी हिंसा

जहांगीरपुरी हिंसानई दिल्ली । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (16 अप्रैल) के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही संवदेनशील इलाकों में छतों से सर्विलांस-निगरानी तेज कर दी और विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की।

जामिया नगर, जामा मस्जिद, संगम विहार, चांदनी महल, जसोला, हौज कासी सहित तमाम जगहों पर ड्रोन और पैदल गश्त की जा रही है। साथ ही उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भी गश्त बढ़ा दी गई है, जहां 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में नौ पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों के घायल होने के बाद उक्त कदम उठाए गए हैं।

हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने उनसे कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में शांति बनाए रखने की लोगों से अपील करें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आदर्श नगर की भाजपा पार्षद गरिमा गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने बैठक के दौरान इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने दावा किया कि बैठक में मैंने कहा कि यह समस्या इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की वजह से है और वे हथियार भी रखते हैं।