हरिद्वार | ज़ोरदार स्वागत के बीच पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
हरिद्वार | देश भर के अपने 120 दिवसीय दौरे की शुरूआत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हरिद्वार से की। तय कार्यक्रम से काफी विलम्ब से नड्डा यहां हेलीकाप्टर से भल्ला कालेज स्टेडियम पहुंचे जहां भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध
हरिद्वार पहुंचते ही नड्डा सीधा शांतिकुंज पहुंचे जहां उन्होंने शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या से मुलाकात की। अपने परिवार के साथ चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए जेपी नड्डा ने यहां निरंजनी अखाड़े पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के संतों ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया। नड्डा ने भी संतो का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि भाजपा को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है और भाजपा को हमेशा से संतों का आशीर्वाद मिलता आया है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
इस दौरान नड्डा ने योग गुरु बाबा रामदेव से भी मुलाकात की। नड्डा ने यहां हर की पैड़ी पहुंच कर गंगा आरती में भी शिरकत की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद निशंक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई भाजपा विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने की जबरदस्त होड़ देखी गई।