Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ITBP बस हादसा: पिथौरागढ़ का जवान शहीद, CM धामी ने जताया शोक

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव के जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं।
ITBP बस हादसा: पिथौरागढ़ का जवान शहीद, CM धामी ने जताया शोक

पिथौरागढ़: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव के जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं। देर शाम दिनेश के शहीद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घर और गांव में शोक की लहर छा गयी है। वहीं इस दुःखद ख़बर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है।

आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी।

लालकिले की प्राचीर से | भावुक और दार्शनिक लेकिन सख्ती से भरी प्रधानमंत्री की बड़ी बातें

मंगलवार की सुबह ITBP की बस चंदनवाड़ी से पहलगाम 39 जवानों को लेकर बस जा रही थी। बस का ब्रेक फेल हो जाने तथा संतुलन बिगड़ जाने से बस खाई में जा गिरी। हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं।