December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | सिंचाई विभाग की लापरवाही आई सामने

कुंभ की तैयारियों में बड़ी भूमिका निभा रहे उत्तराखंड सिंचाई विभाग की कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं।

 

हरिद्वार | कुंभ मेले की तैयारियों में बड़ी भूमिका निभा रहे उत्तराखंड सिंचाई विभाग की कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही की शिकायत पर आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के कई गंगा घाटों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह

दरअसल हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए कई घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इन दिनों हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को भी मरम्मत कार्यों के लिए बंद किया गया है और गंग नहर की सफाई भी की जा रही है।

गैरसैंण में हुआ उत्तराखंड सचिवालय का शिलान्यास

मेला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के द्वारा गंगा से निकली गंदगी को वापस गंगा में ही डाला जा रहा है जो सही नहीं है।

बड़ी ख़बर | सुप्रीम कोर्ट ने दी अर्नब गोस्वामी को अंतरिम ज़मानत

निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी के सिंह को कड़ी फटकार लगाई और काम में लापरवाही ना करने के निर्देश दिए।