September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तीर्थ यात्रियों के लिए ‘पवित्र काशी विद अयोध्या दर्शन’ पैकेंज ला रही आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी ने तीर्थ यात्रा के लिए एक विशेष टूर पैकेज ‘पवित्र काशी विद अयोध्या दर्शन’ की घोषणा की ।

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए एक विशेष टूर पैकेज ‘पवित्र काशी विद अयोध्या दर्शन’ की घोषणा की है। यात्रा में इलाहाबाद (प्रयागराज), अयोध्या और वाराणसी जैसे स्थान शामिल हैं। बता दें कि वाराणासी भगवान शिव के भक्तों के लिए काफी महत्व रखता है, वहीं अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान है। प्रयागराज में तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। अगर आप इन दिनों जगहों की सैर करना चाहते हैं,तब आप आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज ले सकते हैं।
पैकेज के तहत यात्री फ्लाइट से सफर करने वाले है। टूर की शुरुआत कोच्ची एयरपोर्ट से सुबह 6.30 बजे होगी। यात्री कोच्ची एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरकर दोपहर 1 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, इसके बाद शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। रात में आराम के लिए होटल की व्यवस्था भी है। अगले दिन नाश्ता करके काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन होगा। इसके बाद यात्री सारनाथ के लिए निकल जाएंगे। रात भर होटल में आराम करने के बाद यात्री अगले दिन प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे। यात्री सुबह तीन बजे वाराणसी से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रयागराज में होटल में आराम करने के बाद सैलानी, संगम, इलाहाबाद किला और पातालपुरी मंदिर की सैर करने वाले है। प्रयागराज में रात भर आराम करने के बाद, सैलानी अगले दिन अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, कला राम मंदिर और कनक भवन मंदिर का दर्शन करने के बाद वापसी होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *