October 18, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर में अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह हुआ गिरफ्तार

1 min read
भगवानपुर में अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह हुआ गिरफ्तार

 

भगवानपुर| भगवानपुर थाना पुलिस की हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पाँच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहबलपुर व रामपुर मनिहारन निवासी ग्रामीणों के द्वारा थाना भगवानपुर में मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी हरिद्वार के द्वारा जय दिशा निर्देशों के अनुसार भगवानपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई। टीमों के द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।

वहीं थाना भगवानपुर में सीओ पंकज गैरोला ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुलिस टीम के द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खानपुर चौक भगवानपुर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया जिनसे वाहन के कागजात मांगे गए जिसे वह नहीं दिखा पाए। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया उनके द्वारा यह मोटरसाइकिल पिछले महीने चोरी की गई है।

वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि इनमें से एक अभियुक्त मैकेनिक का कार्य करता है, जिसने अपने साथियों के साथ अलग-अलग जगहों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की है, जिन्हें ईदगाह कॉलोनी में झाड़ियों में छुपाकर रखा गया है। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त को साथ ले जाकर सभी मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।

साथ ही साथ काली नदी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सिरचंदी के पास पुलिस ने दो अभियुक्तों को रोका जो वाहन के कागजात नही दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बाइक को रायपुर से चोरी करना बताया।

सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों जगहों से कुल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।एसएसपी हरिद्वार के द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।