Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | सीएम ने किया योग अपने आवास पर

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार सरकार ने कोई बड़ा कार्यक्रम न रखते हुए सभी को घर से ही योग करने के निर्देश दिए थे। 

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर पर ही योग किया। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार सरकार ने कोई बड़ा कार्यक्रम न रखते हुए सभी को घर से ही योग करने के निर्देश दिए थे।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष कोविड-19 के द्रष्टिगत सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी का मजबूत होना आवश्यक है। योग के माध्यम से हम अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और इसलिए हम सभी को रोजाना एक घंटे तक योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।