हरिद्वार | स्कूल खुलने से पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए सफाई के सख्त निर्देश
19 से 24 अक्टूबर तक स्कूलों में चलेगा वृहद् सफाई अभियान।
हरिद्वार | जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भरद्वाज ने सोमवार को बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार आगामी 2 नवम्बर से कक्षा 10 व 12 के लिए स्कूल खोले जायेंगे।
रुड़की | क्रिएटिव कार्टून देगा नयी प्रतिभाओं को मौका
इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य दिनांक 19 से 24 अक्टूबर तक स्कूलों में एक वृहद् सफाई अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद पड़ी कक्षाओं को साफ़ करवाएंगे, झाड़ियाँ साफ़ करवाएंगे और सैनिटाइज़ेशन की पूरी व्यवस्था करेंगे।
शारदीय नवरात्रि 2020 | तृतीय दिवस – कैसे खुश होंगी माँ चंद्रघंटा
दिनांक 25 से 30 अक्टूबर तक अधिकारी इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और साफ़-सफाई न मिलने पर उचित कार्रवाई भी करेंगे।