December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आपदा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश

मॉनसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन संबंधित अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक की

 मसूरी | एसडीएम मनीष कुमार द्वारा मॉनसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन संबंधित अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक की |  उनको बारिश के समय होने वाले लैंडस्लाइड आपदा आदि को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 247 अलर्ट मोड पर रहेंगे | और अगर किसी प्रकार की कोई भूस्खलन या आपदा आती है तो त्वरित कार्रवाई कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

3 हज़ार से ज़्यादा वाहन राजधानी के थाने चौकियों में फाँक रहे धूल

एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के बाद मसूरी में आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि अगर बारिश की वजह से किसी प्रकार का भूस्खलन या आपदा आती है तो राहत कार्य को लेकर त्वरित कार्रवाई करी जाए। उन्होंने बताया कि मसूरी में विभिन्न मार्गों पर छह जेसीबी तैनात की गई है जिसमें से तीन लोक निर्माण विभाग एक नगर पालिका और दो राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई है जिससे कि पूर्व में ही कार्य योजना बनाई गई है जिससे कि आपदा से प्रभावित होने वाले लोगों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। उन्होने सभी आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये।

भाजपा और कांग्रेस ने 2022 चुनाव के लिए झोंकी ताकत