वायरल विडियो | पुलिस द्वारा महिला को पीटे जाने पर हुए जांच के आदेश
देहरादून: राजधानी में वायरल हो रहा एक विडियो जिसमें दो पुलिस कर्मी और महिला के बीच मारपीट देखी जा सकती है, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी, ने जांच के आदेश दे रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक युवती द्वारा उसके घर में घुसकर एक लड़के के द्वारा अभद्र व्यवहार की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पंहुची तो युवक वहां से निकल कर अपने घर चला गया था। जिस के बाद पुलिस पीड़िता की निशानदेही पर आरोपी के घर पहुंची।
मौके पर पंहुचे चीताकर्मियों और घर की महिला, युवक के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई, जिसका वीडियो आप देख सकते हैं। ये दो अलग-अलग वीडियो है जिसमें पुलिस के जवान और महिला और उसके परिवार वालों के बीच झड़प होती दिख रही है। अब ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि इस में किसका दोष था लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिस का महिला पर हमला करने पर लोगों मे खासी नाराज़गी है। अगर महिला सरकारी कार्य मे बाधा भी बन रही थी तो पुलिस के जवानों को इस मामले महिला कॉन्स्टेबल्स की मदद लेनी चाहिए थी।