स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला ने बच्चों के लिए तैयार की कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर देश के लिए गुड न्यूज है। अब 12 साल से ज्यादा के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला ने 12-18 साल के बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन तैयार कर इसके इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इजाजत मांगी है। बता दें कि इनदिनों दुनिया के कुछ ही देशों में सिर्फ फ़ाइजर की वैक्सीन बच्चों को लग रही है। इसके बाद कैडिला की वैक्सीन से भारत के बच्चों को बड़ी राहत मिल सकती है। वैक्सीन को कैडिला ने नाम दिया है,जाइको-डी रखा है। इस वैक्सीन की तीन डोज दी जाएगी। जबकि बाकी वैक्सीन की इस वक्त दो डोज लग रही हैं।
कंपनी ने दावा किया है, जिन लोगों को कोरोना के लक्षण हैं उनमें ये वैक्सीन करीब 66.6 फीसदी तक असरदार है। जबकि हल्के लक्षण वाले मरीजों में ये सौ फीसदी तक असरकरार है। कंपनी ने कहा है कि ये वैक्सीन 12-18 साल के बच्चों पर भी सुरक्षित है। हालांकि फिलहाल इनके डेटा की जांच नहीं की गई है।
कंपनी का कहना है कि ये निडल फ्री वैक्सीन है। यानी वैक्सीन को देते समय लोगों को दर्द का एहसास नहीं होगा।कपंनी का कहना है कि हर साल इस वैक्सीन की 10-12 करोड़ डोज तैयार होगी। कंपनी ने देश के 50 अलग-अलग जगहों पर इसके ट्रायल किए हैं।