December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘प्रदेश में हो बिजली, पानी, स्कूल फीस माफ़’

भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की मांग है कि बिजली ,पानी का बिल और स्कूलों की फीस को माफ करने के साथ शिक्षकों को तीन माह का वेतन दिया जाए।

ख़ास बात:

  • भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस बैठी धरने पर
  • मंगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
  • बिजली, पानी और स्कूल फीस को माफ करने की है मांग
  • प्राइवेट शिक्षकों के वेतन की भी है मांग

पौड़ी: भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के सामने कुछ मांगे रखी गई थीं। जिनके पूरा न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना शुरू कर दिया हैं। आपको बतादें कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉक डाउन है जिस कारण स्कूल बद हैं, और प्राईवेट शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का  समना करना पड़ रहा है। उपर से स्कूलों की  बच्चों की फीस जमा करने का दबाव बना हुआ है।

इन्हीं परेशानियों को लेकर पौड़ी जिले के भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की थी कि बिजली ,पानी का बिल और स्कूलों की फीस को माफ करने के साथ साथ शिक्षकों को तीन माह अप्रेल, मई व जून का वेतन दिया जाए।

माँगों के पूरा न होने से युवा कार्यकर्ताओ में रोष हैं, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि आज अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना शुरू हो गया है। साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे रहे हैं।