December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल की प्रक्रिया हुई आसान

आयकर विभाग 7 जून यानी सोमवार से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट www.incometax.gov.in लॉन्च कर रहा है।

नई दिल्ली । देशभर के करोड़ों आयकर दाताओं के लिए अच्छी खबर है। आयकर विभाग 7 जून यानी सोमवार से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट www.incometax.gov.in लॉन्च कर रहा है। इसके जरिेये न सिर्फ आयरक रिटर्न दाखिल करना बहुत आसान बल्कि रिफंड की प्रक्रिया भी तेज होगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, नई वेबसाइट से करदाताओें को रिटर्न भरने में आसानी होगी। बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नई टैक्स पेमेंट सिस्टम भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है।

पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा। इसके बाद करदाता अपने मोबाइल से भी रिटर्न भर सकते हैं। नई वेबसाइट की लॉन्च के कारण ही 1 जून से 6 जून तक पुरानी वेबसाइट पर काम नहीं हो पा रहा था। खबर के मुताबिक, पुरानी वेबसाइट पर वेतन, बचत आदि की जानकारी तो पहले ही मिलती थी। हालांकि, नए पर बचत के अलावा किसी भी तरह के डिविडेंड (लाभांश), टीडीएस और अन्य तरह की जानकारी भी पहले से ही फार्म में भरी हुई मिलेगी। इससे वेतनभोगियों और पेंशनर्स को आयकर रिटर्न भरने में और ज्यादा आसानी होगी।

कारोबारियों को भी पहले के मुकाबले रिटर्न में कई तरह की नई जानकारियां पहले से भरी मिलेंगी। करदाताओं के लिए नया कॉल सेंटर भी होगा, जहां कभी भी कोई भी आईटीआर दाखिल करने वाला व्यक्ति अपनी समस्याएं बता पाएगा और उसे तुरंत ही हल मिल सकेगा। कॉल सेंटर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर 24/7 यह सुविधा मिलती है तो बहुत अच्छा होगा। इसके अलावा करदाताओं को राहत देने के लिए वेबसाइट में ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबॉट या लाइव एजेंट जैसे सिस्टम शामिल किए गए हैं, जिनसे टैक्सपेयर्स की मुश्किलों का समाधान किया जा सके।