पौड़ी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित
पौड़ी। जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण जगह जगह हो रही लैंडस्लाईड घटनाओं ने जिले के करीब 58 मार्गो को प्रभावित कर डाला है हालांकि मार्गो को खोलने में जुटी लोक निर्माण विभाग की टीम के आगे बारिश सडको को खोलने में बडी खलल भी डाल रही है कुछ सडको को जहां कडी मस्कत के बाद खोला जा रहा है। तो वहीं जारी बारिश से सडके दोबारा से बाधित हो रही है जिससे लोक निर्माण विभाग की मुस्कीले लगातार बढ़ रही है।
21 सडको को जैसे तैसे खोल चुके लोक निर्माण विभाग ने जैसे ही राहत की सांस ली वैसे ही कुछ समय बीतने के बाद सडके फिर से लैंसस्लाईड से प्रभावित होने लगी। ऐसे में सडको को खोलने की मस्कत अब भी जारी, वहीं कई बाधित सडको को ग्रामीण स्वंय ही खोल रहे हैं और सडको से बडे बडे बोल्डर को स्वंय ही हटाया जा रहा है जिला प्रशाासन और आपदा प्रबंधन विभाग बारिश के हालातो पर नजर बनाये हुए हैं फिलहाल अलकन्ंदा का जलस्तर भी 535 मीटर के करीब हैं जिस की पल पल मानिटिरिंग की जा रही है वहीं हर तहसील को सर्तक रहने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने अगले तीन दिनों तक दिये हैं साथ ही पेयजल लाईन बिजली और सडको के बाधित होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर इनहे सुचारू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये हैं ।अब तक करीब 9 सडको को ही लोक निर्माण विभाग वर्तमान में खोल सका है जिसमें अब भी 39 ग्रामीण सडके 5 स्टेट हाईवे और 4 मुख्य मार्ग शामिल हैं जो बाधित चल रहे हैं और इनहे खोलने के पूर्ण प्रयास भी किये जा रहे हैं।