लक्सर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
लक्सर | रविवार को भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का लक्सर के रुड़की चौक समीप विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। लक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के कार्यालय का रविवार को रुड़की चौंक के समीप विधिवत पूजा अर्चना कर हवन पूजन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान समेत अन्य भाजपाइयों ने फीता काटकर शुभारंभ किया और साथ ही भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की है।
इस दौरान जिला महामंत्री आदेश सैनी,मड़ल अध्यक्ष बिशन पाल कश्यप महामंत्रि गण भाजयुमो के मड़ल अध्यक्ष रविश चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग जसबीर चौधरी नवाब सिंह जसवंत राणा, मुस्तफा देवेंद्र प्रधान, सोनू समेत अन्य भारी संख्या में भाजपाई एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।